बलौदा बाजार

जिला स्तरीय हैपकीडो प्रतियोगिता का आयोजन
23-Sep-2023 2:15 PM
जिला स्तरीय हैपकीडो प्रतियोगिता का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 सितम्बर। बलौदाबाजार जिला हैपकिडो संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय हैपकीडो प्रतियोगिता मार्शल आर्ट अकादमी मातादेवालय स्टेडियम भाटापारा में आयोजित की गई। इसमें पूरे जिले से 10 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें 130 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें वर्ग (वजन) अनुसार खेले गए विजेता बच्चे बच्चियों को गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेलने जाएंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक सुसंता लकरा, बलौदाबाजार जिला हैपकिडो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी, बलौदाबाजार जिला हैपकिडो संघ के अध्यक्ष रंजीत दावानी, परमानन्द सचदेव, नरेश आर्य, पार्षद सभापति सुशील सबलानी ,आर.के.फूटान, मुरलीधर राव, सुरेश किंगरानी, प्रशिक्षक पी.सुरेश राव, पी.किरन, शकुन सचदेव, रचना पारप्यानी,शीतल आर्य,कोमल थदवानी, सुमन गोविंदानी राष्ट्रीय निर्णायक नेहा वर्मा, बलराम यादव, अन्नपूर्णा देवांगन, उपस्थित थे। इसकी जानकारी के लिए बलौदा बाजार जिला हैपकिडो संघ के सचिव यशवंत ध्रुव ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news