दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली ने जीता सबसे प्रतिष्ठित फीमी पुरस्कार
23-Sep-2023 2:16 PM
एनएमडीसी बचेली ने जीता  सबसे प्रतिष्ठित फीमी पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23  सितंबर। एनएमडीसी को नई दिल्ली में आयोजित 57वीं एजीएम के दौरान ‘सामाजिक उत्तरदायित्व’ (2022-23) श्रेणी के लिए सबसे प्रतिष्ठित एफआईएमआई (फीमी)पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एनएमडीसी, बचेली को सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास में उत्कृष्टता के लगातार प्रयासों के कारण यह पुरस्कार मिला है।

यह पुरस्कार डॉ. वी.के. सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग द्वारा प्रस्तुत किया गया और फीमी के अध्यक्ष सुमित देब की उपस्थिति में दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन), एनएमडीसी द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया । साथ में सिविल उपमाहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र अम्बादे, सीएसआर प्रबंधक विवेक रक्षा भी मौजूद रहे।

यह पुरस्कार समारोह 18 सितंबर  को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें कई संगठनों, निगमों ने पुरस्कारों के लिए भाग लिया था। इस उपलब्धि का श्रेय एनएमडीसी के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक (उत्पादन) और अधिशासी निदेशक (कार्मिक और सीएसआर) को जाता है, जो सतत सामाजिक विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं।

बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक  बी. वेंकटेश्वरलु ने इस पुरस्कार को जीतने पर कहा कि एनएमडीसी, बचेली  बस्तर क्षेत्र के सतत विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वन शुरू से करती आई है, जिसके परिणामस्वरूप आज यह पुरस्कार हमें प्राप्त हुआ है और आगे भी हम सतत विकास हेतु प्रयासरत रहेंगे।

परियोजना में पुरस्कार ग्रहण के दौरान कार्मिक उपमाहाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट