बलौदा बाजार
झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी
23-Sep-2023 4:16 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 सितंबर। जिले में दो दिनों तक झमाझम बारिश हुई। इससे एक ओर जहां नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया है, वहीं जोरदार बारिश हो जाने के बाद किसान भी अब निश्चिंत हो गए हैं तथा खेतों में प्राप्त पानी भर गया है।
बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से 31.31 डिग्री के आसपास चल रहा है तापमान भी कम होकर गुरुवार को सीधे 27.28 डिग्री तक आ गया है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी तथा उमस से राहत मिली है।
तेज बारिश के बाद नगर के मुख्य मार्ग किनारे की दुकानों तथा घरों के साथ ही साथ नगर के सदर बाजार पुरानी बस्ती पहंदा रोड जैसे निचले इलाकों में भी लोगों के घरों के सामने पानी भर गया जिसकी वजह से लोग हलकान रहे जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के सामने भरा पानी प्रशासन की ही अव्यवस्था की पोल खोलता हुआ नजर आया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे