बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितम्बर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा बेचने के लिए लेकर घूम रहे एक युवक को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साजा स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर पुरानी मोटर सायकल से बरगडा से कच्चा रास्ता होते ग्राम धौराभाट के पास में अवैध रूप से गांजा रखकर खड़ा हुआ है।
साजा स्टाफ ने गवाहों के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्रवाई किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 02 किलो ग्राम था। गांजा की कीमत करीब 20,000 रूपये एवं मोटर सायकल कीमत 20 हजार, कुल जुमला 40 हजार रूपये को जब्त किया गया हैं। अवैध मादक पदार्थ गांजा का प्रकरण दर्ज कर आरोपी देवेन्द्र साहू पिता बेदुराम साहू 24 साल साकिन बरगडा थाना साजा के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। उक्त कार्रवाई थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि तुलाराम देशमुख एवं अन्य शामिल थे।