बस्तर

बस्तर हाईस्कूल की 2 एकड़ भूमि महारानी अस्पताल से वापस मिले - आलोक
23-Sep-2023 4:23 PM
बस्तर हाईस्कूल की 2 एकड़ भूमि महारानी अस्पताल से वापस मिले - आलोक

लखमा को एक वर्ष पहले सौंपा गया था ज्ञापन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 सितम्बर। बस्तर संभाग में छात्रों के सबसे बड़े बस्तर हाई स्कूल की लगभग 2 एकड़ भूमि जिला महारानी अस्पताल से वापस मिले, जो मेडिकल कॉलेज की स्थापना के दौरान अधिग्रहित की गई थी। साथ ही बस्तर हाई स्कूल के बदहाल, खराब पड़े खेल मैदान का भी जीर्णोद्धार हो।

 मोतीलाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण मांगों के अविलंब निदान के लिए बस्तर के संभागीय प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को एक साल पहले ज्ञापन सौंपा गया था, पर यह दोनों महती कार्य को फलीभूत करने अब तक कोई भी पहल नहीं की गई है।

भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जिला महारानी अस्पताल का क्षेत्रफल बढ़ाने उससे लगे बस्तर हाई स्कूल का बड़ा भूभाग अधिग्रहित किया गया था। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में संचालित हो रहा है, लेकिन बस्तर हाई स्कूल की भूमि अभी भी जिला महारानी अस्पताल के पास है और करीब 2 एकड़ की स्कूल भूमि जिला अस्पताल में अनुपयोगी पडी़ है, जहाँ मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है।

श्री अवस्थी ने कहा कि यह भूमि पुन: बस्तर हाई स्कूल को वापस होनी चाहिये, जिससे स्कूल के विस्तार सहित खेल मैदान के रूप में इस बड़ी भूमि का सार्थक उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही बस्तर हाई स्कूल का खेल मैदान कई वर्षों से बदहाल  है। जिसके जीर्णोद्धार से खेल मैदान शालेय विद्यार्थियों व स्कूल भवन से लगे मोतीलाल नेहरू छात्रावास के छात्रों के लिये उपयोगी हो जाएगा।

आलोक अवस्थी ने कहा कि पिछले वर्ष 21 अक्टूबर 2022 को बस्तर हाई स्कूल के जगतू महरा नामकरण समारोह में संभागीय प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को स्कूल की इन दो समस्याओं के निदान विषयक ज्ञापन दिया गया था, जो अब तक लंबित है। प्रभारी मंत्री से मांग है कि स्कूल व छात्रों के हित में इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा करने अविलंब आवश्यक कदम उठाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news