रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 सितम्बर। शुक्रवार की शाम थाना चक्रधरनगर अंतर्गत ग्राम विजयपुर पेट्रोल पंप के पास अगल-बगल चाय नाश्ता दुकान लगाने वाले दुकानदार आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर आपस में भीड़ गये। झगड़ा विवाद के बीचबचाव कर दुकान में काम करने वाले व्यक्ति का आरोपित युवक ने ईंट से सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाया और चाकू से भी वार किया। चक्रधरनगर पुलिस ने आहत के रिपोर्ट पर आरोपित युवक विशाल गुप्ता पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर तत्काल आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
घटना को लेकर शुक्रवार की शाम आहत समीर खान (45) ने थाना चक्रधरनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विजयपुर में मां विहार कालोनी के पास गीता सिंह चाय नास्ता की होटल खोली है, जहां करीब 03 माह से चाय नास्ता बनाने का काम करता है। कल शाम होटल के बगल में दुकान चलाने वाला चंदन गुप्ता का भाई विशाल गुप्ता होटल में आया और होटल मालकिन गीता सिंह को तुम्हारे होटल के चलते हमारा होटल नहीं चल रहा है, होटल बंद कर दो कहकर गाली गलौच झगड़ा करने लगा, जिसे समीर खान ने झगड़ा करने से मना किया तो विशाल गप्ता तुम कौन हो मना करने वाले कहकर समीर खान से गाली गलौच करते हुये वहां पर पड़े ईट के टुकड़े से समीर के सिर में मारा और अपने पास रखे चाकू से समीर पर वार करने लगा जिसे समीर ने बीच बचाव किया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा आरोपी विशाल गुप्ता पर धारा 294, 307 आईपीसी के तहत दर्ज कर तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया गया, आरोपी को आईटीआई कालोनी के पास से हिरासत में लेकर थाने लाया गया।