धमतरी

शादी ब्याह व अन्य कार्यक्रमों में नहीं होगी परेशानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 सितम्बर। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के वनाचल समेत बड़े ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को देखते हुए विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने एक करोड़ के चालीस पानी टैंकरों का ग्राम पंचायतों को वितरण किया, जहां ग्राम में टैंकर मिलते ही अब ग्रामीणों को पानी की समस्या से निदान मिलेगा।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में अतिसंवेदनशील क्षेत्र रिसगाव के ग्रामीण विधायक निवास पानी टेन्कर लेने पहुंचे जहा विधायक व ग्रामीण टैन्कर का पूजा अर्चना कर लेकर गये, जहां विधायक ने बताया की जब हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में दौरा करते थे तो ग्रामीण अक्सर अपने गांव में पेयजल व कार्यक्रमों में पानी की समस्याएं बताते थे, जहां हमने इनकी समस्याओं को देखते हुए पानी टैंकर देने का निर्णय किया और ऐसे ग्रामों को चिन्हाकित किये जहां वाकई शादी व्याह व अन्य कार्यक्रमों में परेशानी होती थी और उन चालीस ग्राम पंचायत को पानी टैंकर दिये जो अपने व आसपास के ग्राम पंचायतों को भी कार्यक्रमों में टैंकर देने में सहयोग करे जिससे इनकी पानी का समस्या का समाधान हो।
रिसगांव के सरपंच ममता अग्रवानी, दिनु मरकाम, रेवा देवदास ने बताया कि अब क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत करही, रिसगाव व खल्लारी में पेयजल समस्या नहीं होगी क्षेत्र में जब भी कोई शादी ब्याह खुशी या गम का कार्यक्रम आयोजित होती थी, तो सबसे पहले पानी की समस्या उत्पन्न होती थी, जिसके लिये पहले से ही ड्रमो में पानी भरकर रखा जाता था, जिसमें भी पानी की कमी हो जाती थी, जो की अब टैंकर मिलने से पानी की समस्या नहीं होगी व ग्रामीणों व आये हुए मेहमानों को परेशानी नहीं होगी जहा प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू, वरिष्ट कांग्रेसी लखन लाल ध्रुव, आत्माराम शोरी, अख्तर खान, योगेश अग्रवानी, अमरदेव, पीलाराम प्रजापति व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।