बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, , 23 सितंबर। शहर के गोल बाजार में दवाई दुकान संचालित करने वाले दवा विक्रेता को रायपुर के एक दवा प्रोपराइटर द्वारा दवाई का भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्रार्थी मयंक बजाज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी गोलबाजार में दवाईयों का थोक व्यापार करता है, शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर द्वारा समय-समय पर दवाई की खरीदी की जाती रही है, जिसके बाद वर्ष 2019 से शरद पाण्डे द्वारा बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी किया गया और शरद पाण्डे ने प्रार्थी को एकाएक उधार की रकम देना रोक दिया, जिसके बाद 5 वर्ष तक पैसों का भुगतान नहीं किया, जिसकी रकम 2,68,01,924 रूपये की राशि का भुगतान नहीं करते हुए ठगी किया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर बस्तर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधड़ी 420 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान आरोपी शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ करने बताये प्रार्थी मयंक बजाज प्रोपराईटर धनराज एजेंसी गोल बाजार से बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी कर, दवाईयों का भुगतान राशि नहीं देना स्वीकार किया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जोल भेजा गया।