बस्तर

मेकाज में मरीजों को बताए आयुष्मान कार्ड के लाभ
23-Sep-2023 9:19 PM
मेकाज में मरीजों को बताए आयुष्मान कार्ड के लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 सितंबर।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पांचवीं वर्षगांठ व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य योजना का प्रचार प्रसार किया जाना है।  इस अवसर पर मेकाज डीन डॉ. यू एस पैकरा के साथ ही अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू, सीएमओ डॉ. वी के चतुर्वेदी, डॉ. सी मैत्री उपस्थित थे। उनके द्वारा इस आयोजन के दौरान हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी दिया गया, साथ ही मरीजों  के साथ ही आमजनों को योजना की जानकारी दी गई। 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता है।
 
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों हेतु 25 लाख तक नि:शुल्क इलाज प्रदान किया जाता है, इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पडऩे पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत लाखो लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया जा चुका है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि ऐसे एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार जिन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया है, अतिशीघ्र अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके। एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय / निजी) में इलाज प्राप्त करना है, साथ ही उन्हें इलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news