दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 23 सितंबर। दंतेवाड़ा में नक्सली सप्ताह का असर नगण्य है। पुलिस की चौकस व्यवस्था से नक्सल नक्सली किसी वारदात को अंजाम देने में असफल रहे।
उल्लेखनीय है कि विगत 21 सितंबर से नक्सली सप्ताह आयोजित किया जा रहा है । उक्त सप्ताह 27 सितंबर तक मनाया जाएगा।
इसमें नक्सलियों द्वारा संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जिले में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। तलाशी अभियान जोरों से चलाया जा रहा है। नक्सली गतिविधियों पर अपनी निगाह रखी जा रही है। जिससे नक्सली किसी भी वारदात को अंजाम देने में कामयाब ना हो सके।
उन्होंने बताया कि जिले में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से सामान्य है। जिले के दूरस्थ मार्गों में यात्री और निजी वाहनों का परिचालक निर्बाध रूप से जारी है। जनजीवन पूर्णतया सामान्य है।