दुर्ग

सीजी पीएससी घोटाले के विरोध में युवा मोर्चा ने राज्य सरकार की निकाली शव यात्रा
24-Sep-2023 3:17 PM
सीजी पीएससी घोटाले के विरोध में युवा मोर्चा ने राज्य सरकार की निकाली शव यात्रा

पुलिस ने जलने से पहले ही छीना पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग/भिलाई नगर, 24 सितंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हुए घोटाले को लेकर शनिवार को भाजयुमो की दुर्ग इकाई ने राज्य सरकार की शव यात्रा निकाली और प्रदर्शन किया। इससे पहले कि वे पुतला जला पाते वहां खड़े पुलिसकर्मी पुतले पर झपट पड़े और पुतला छीन लिया।

युवा मोर्चा अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट सरकार ने छत्तीसगढिय़ा शिक्षित युवाओं के साथ धोखा किया है। अपनी अन्यायपूर्ण नीति से अपने चहेतों को सीजी पीएससी में चयनित कराया और महत्वपूर्ण पदों पदस्थापना दी। इसके चलते वास्तव में होनहार युवाओं का चयन नहीं हो सका।

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय से पटेल चौक तक शव यात्रा निकालकर नारेबाजी की। पुतला दहन करने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने जलाने से पहले ही पुतला झपट लिया। इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष मदन वढाई, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सानिध्य चंद्राकर, उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, मंत्री उल्लेख साहू और मंत्री राहुल भट्ट सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news