रायपुर
दक्षिण से ओबीसी को टिकट देने की माँग
24-Sep-2023 3:50 PM

रायपुर, 24 सितंबर। ब्लाक कांगेस ने ओबीसी की बहुलता को देखते हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा से इस वर्ग को प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा देने की माँग की है। दक्षिण में लगभग 72त्न मतदाता निवास करते हैं। अभी रायपुर की चारो विधान सभा में अभी सामान्य वर्ग के विधायक हैं। दक्षिण विधान सभा के अन्य पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह से मुलाक़ात कर यह माँग की।
इस मुद्दे को लेकर तीन ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत दास, प्रशांत ठेंगड़ी, नवीन चंद्राकर, के साथ वरिष्ठ पार्षद समीर अख़्तर , देवेन्द्र यादव , उत्तम साहू, वीरेंद्र देवांगन, मन्नु विजेता यादव ने बैठक की।