बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर। पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश से नदी-नाले लबालब हो गए हैं। भाटापारा मार्ग सेमरिया घाट के पुल से नदी का पानी 8 से 10 फीट ऊपर बह रहा है। लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही। ग्रमीणों ने पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है।
क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश को खेती किसानी के लिए रामबाण माना जा रहा है। वहीं बारिश में एक बार फिर व्यवस्था की पोल खोल दी है।
लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर भाटापारा मार्ग सेमरिया घाट के पुल से नदी का पानी 8 से 10 फीट ऊपर बह रहा है, जिसके चलते आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाटापारा को अन्य जिलों से जोडऩे वाला सेमरिया घाट का पुल तकरीबन हर बारिश में इसी स्थिति का शिकार हो जाता है। पुल की ऊंचाई बढ़ाने की दिशा में शासन स्तर पर कोई पहल नहीं हुई है।
भाटापारा को अन्य जिलों से जोडऩे के लिए इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने की दरकार है। ऐसे में नदी का पुल डूब जाने से लोगों को बेबस होकर नांदघाट से जाने मजबूर होना पड़ रहा है।