दुर्ग

भिलाई नगर, 24 सितंबर। भारत सरकार के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई में कार्यरत सफाई कामगारों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों की स्वास्थ जांच की गयी। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा चरणबद्ध विभिन्न आयोजन के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।
विभाग द्वारा जोन क्षेत्र में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाकर शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट बस के डॉक्टरों ने सफाई कर्मियों के रक्तचाप मधुमेह थायराइड बुखार की जांच कर निशुल्क दवाई प्रदान किये तथा कर्मियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। शिविर में सफाई कर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया वहीं जिन सफाई मित्रों के आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनका आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर कार्ड बनाया गया। पखवाड़ा के तृतीय चरण मे स्वास्थ्य कर्मचारी डोर टू डोर कचरा संग्रह के दौरान लोगो को गीला एवं सूखा कचरा को पृथक कर रखने की समझाईश दी गयी।