दुर्ग

जलभराव क्षेत्र में पहुंची निगम टीम
24-Sep-2023 4:44 PM
जलभराव क्षेत्र में  पहुंची निगम टीम

- अंडर ब्रिज सहित निचली बस्तियों से निकाला पानी

भिलाई नगर, 24 सितंबर। शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद से हुई घनघोर बारिश के कारण निचली बस्ती तथा शहर के कई स्थानों पर बरसाती जल भराव की शिकायत निगम आयुक्त रोहित व्यास को व्हाट्सएप पर मिलने के बाद आयुक्त ने कल सुबह 6 बजे से निगम के अधिकारियों को वर्षा जल के जमाव को खाली करने मौके पर उपस्थित होने को कहा। निगम का स्वास्थ्य अमला  जोन  आयुक्त के साथ अपने जोन क्षेत्र का भ्रमण कर जल भराव को खाली करने में जुटा रहा। विशेषकर साकेत कॉलोनी,चंद्र नगर, इंदू  आईटीआई, जवाहर नगर, हुडको कोसानगर, खुर्सीपार में नाली तथा नालों में फंसे जलकुंभी, पेड़ की डंगाल तथा कचरों को हटाकर सफाई किया गया।

इसी प्रकार अण्डर ब्रिज में भर पानी को भी खाली करवाया गया आवश्यकता अनुसार सेक्शन यूनिट से भी कॉलोनी के बरसाती पानी को खाली कराया गया।


अन्य पोस्ट