रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। प्रदेश में थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों की तादाद को देखते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने रक्त दान शिविर का आयोजन कर इन मासूमों को निशुल्क रक्त पहुंचाने का जिम्मा लिया है। रक्त दान शिविर का आयोजन प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में करने की तैयारी है। रायपुर में शिविर रविवार को नुरुस्सुबाह हॉल अंजुमन उर्दू गर्ल्स स्कूल शास्त्री बाज़ार में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा।
फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज का कहना है। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर इस कार्यक्रम को करती है और अब तक लगभग 5500 यूनिट ब्लड थेलेसिमिया से पीडि़त बच्चों तक फाउंडेशन ने पहुंचाया है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक फैसल रिजवी का कहना है कि जो कोई भी इन मासूम बच्चों के लिए आगे आना चाहता है वो यहां आ सकता है और इन थेलेसिमिया पीडि़़त बच्चों को अपना रक्त दान कर सकता है।
यह शिविर आज बिलासपुर , जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर में एक साथ किया जा रहा। इस शिविर को सफल बनाने आर्शीवाद ब्लड बैंक का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। शिविर को प्रदेश स्तरीय रूप देने में रायपुर संभाग प्रभारी गाज़ी अहमद रज़ा, संभाग अध्यक्ष शाज़ी राशिद, संभाग उपाध्यक्ष व समन्वयक शाहबान खान, रायपुर जिला अध्यक्ष शाहबाज खान, बिलासपुर संभाग प्रभारी ज़ुबेर खान, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष राहुल मुगल, सह प्रभारी रियाज़ अशरफी , आसिफ अशरफी , अयाज़ अहमद आज़म मिर्जा, रायगढ़ सचिव अतहर हुसैन , जगदलपुर संरक्षक हाजी वसीम रिजवी , अध्यक्ष फिरोज नवाब, सचिव साकिब खान, दुर्ग अध्यक्ष अय्यूब तथा इनकी टीम का मुख्य योगदान रहा है।