रायपुर

गैरेज में जुआ खेल रहे 11 गिरफ्तार, 19 वर्ष के युवा से लेकर अधेड़ पत्ते फेट रहे थे
24-Sep-2023 8:46 PM
गैरेज में  जुआ खेल रहे 11 गिरफ्तार, 19 वर्ष के युवा से लेकर अधेड़ पत्ते फेट रहे थे

दो लाख रूपए नगद, पांच लाख के मोबाइल, बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। गंज पुलिस ने  ट्रांसपोर्ट गैरेज में दबिश देकर  जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया ।ये लोग होटल ग्रैण्ड राजपूताना के पीछे स्थित ट्रांसपोर्ट गैरेज में जुआ खेल रहेथे। इनसे  2 लाख 920/- रूपये, 9 मोबाईल फोन, 2 बाइक   जब्त किया गया । इनकी कुल कीमत  लगभग 5 लाख रूपए बताया है। सभी के विरूद्ध धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 एवं 5 का अपराध दर्ज किया गया है । बीती रात मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गैरेज में दबिश दी थी। गिरफ्तार लोगों में

सुमित राजाराम जैश  उम्र 32 साल निवासी रामसागरपारा हनुमान मंदिर के पास आजाद चौक ,मनीष पटेल उम्र 32 निवासी मौदहापारा अकबर बाड़ा शिव मंदिर के बाजू में  मौदहापारा,रोहित मोटवानी उम्र 27  निवासी रामसागर पारा हनुमान मंदिर के पीछे यशवंत किराना दुकान के पास आजाद चौक,

नितिन राठौर उम्र 38 निवासी गंजपारा हनुमान मंदिर गंज ,विकास विग उम्र 32  निवासी गंजपारा प्रभात टॉकिज के पीछे,देवेश कुमार पिता हरिसिंह ठाकुर उम्र 38  निवासी हनुमान मंदिर के सामने गंजपारा,    शिव टण्डन उम्र 30 निवासी मिनीमाता मंदिर के सामने गंजपारा, अमन यादव उम्र 19  निवासी हीरापुर के आगे, बी.एस.यू.पी कॉलोनी  कबीर नगर ,सोहन लाल कोसले उम्र 53 साल निवासी गोगांव गुढिय़ारी,शुभम राठौर पिता अजय राठौर उम्र 27  निवासी राठौर चौक गंज ,किशोर वधवानी उम्र 28 रामसागर पारा आजाद चौक रायपुर।

तालाब किनारे जुआ खेलते 7 गिरफ्तार

 सरस्वती नगर पुलिस ने  महंत तालाब स्थित सांई मंदिर के सामने जुआ खेल रहे  सात लोगों को पकड़ा। इनके पास  से नगदी 10,980 रूपए, ताशपत्ती जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गणेश दास मानिकपुरी उम्र 33 साल सा. कृष्णा नगर कोटा। सुंदर दीप उम्र 22 साल सा. मोतीलाल नगर कोटा । नौशाद उम्र  35 साल सा. महंत तालाब के पास कोटा। शिव भट्ट उम्र 31 साल सा. डुमरतालाब । परशुतांडी उम्र 26 साल सा.मोतीलाल नगर कोटा । जीवन यादव उम्र 33 वर्ष सा. महंत तालाब के पास कोटा । रमेश सिन्हा उम्र 32 वर्ष मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर।


अन्य पोस्ट