कोण्डागांव

रक्तदान स्वास्थ शिविर का आयोजन
24-Sep-2023 9:45 PM
रक्तदान स्वास्थ शिविर का आयोजन

कोंडागांव. 24 सितंबर।  आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत  26 सितंबर को जिला अस्पताल कोंडागांव में रक्तदान स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
 
कोंडागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के सिंग  ने  बताया कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में कभी कभी ब्लड ग्रुप की कमी के चलते जरूरत मंद  को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला अस्पताल कोंडागांव में पांचों विकास खंड से मरीज तो स्वास्थ लाभ  हेतु आते ही है साथ ही कोंडागांव जिले से समीप के जिला नारायणपुर एवं ओडिशा के ऊमरकोट से भी मरीज स्वास्थ लाभ हेतु भर्ती होते हंै। जिससे ब्लड बैंक स्टोर में  ब्लड समूह की कमी हो जाती है इसलिए रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक  में  सभी ब्लड समूह की पर्याप्त  मात्रा की पूर्ति की जाती है।

आयुषमान भव:  कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विकास खंड में रक्त दान की अलग अलग तिथि में रक्त दान शिविर का कार्यक्रम  रखा गया है और सभी रक्तदान दाताओं से अपील की जा रही है  जिसमें फरसगांव में 25 सितंबर कोंडागांव में 26 बड़ेराजपुर में 27 सितंबर माकड़ी में 29 सितंबर  एवं 30 सितंबर को केशकाल  सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी परिपेक्ष्य में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी ने कोंडागांव के सभी गणमान्य  इच्छुक  नागरिकों एवं  समाज प्रमुखों से  अपील की है कि  रक्तदान कर इस शिविर में अपनी सहभागिता  निभाएं।


अन्य पोस्ट