रायपुर

टिकैत बोले-केंद्र में व्यापारियों की सरकार
25-Sep-2023 2:03 PM
टिकैत बोले-केंद्र में व्यापारियों की सरकार

छत्तीसगढ़ में भी किसानों,आदिवासियों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
किसान नेता राकेश टिकैत बस्तर के तीन दिन के दौरे पर आज रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी किसानों और आदिवासियों की समस्याएं हैं।  किसानों के मुद्दे पर बात करने रायपुर पहुंचे हैं। 

टिकैत ने कहा कि नवा रायपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर वह मीटिंग करने आए हैं।इस दौरान किसान नेता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।उन्होने कहा कि केंद्र में व्यापारियों की सरकार है। टिकैत ने कहा कि भारत सरकार की पॉलिसी ठीक होगी तो पूरे देश के किसान खुश रहेंगे।अनाज के लिए एमएसपी गारंटी कानून लागू होगा तो पूरे देश का बिकेगा।जब दिल्ली ही ठीक नहीं है तो जगदलपुर का किसान कैसे ठीक रहेगा, केंद्र से ठीक होता है सभी। किसान नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को अच्छा बोनस मिल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को लगातार बोनस दे रही है। एमएसपी से ज्यादा रेट मिल जाएगा तो और अच्छा है, हम उसका धन्यवाद देंगे। टिकैत ने कहा कि चुनाव में अगर कहीं मिल जाता है तो क्या दिक्कत है। चुनाव आ रहा है चुनाव में ही दे दें. जब मिले तभी ठीक है। 

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की तरह केंद्र सरकार को 9000 प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी किसानों को देना चाहिए। विपक्ष के महागठबंधन पर कहा कि जमीनी लड़ाई से महा गठबंधन को सफलता मिल सकती है ।उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 चुनाव में विपक्ष को एकजुट होकर देखना चाहिए कि हारे हुए प्रत्याशियों को कहीं जीत का सर्टिफिकेट तो नहीं मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news