रायपुर

रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी की रहने वाली एक महिला का बस में सफर के दौरान सोना का पेंडल, लॅाकेट और चैन की चोरी हो गई। महीला ने टिकरापारा थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल महिला रावणभाठा के पास मठपुरैना में रहती है। और वह किसी कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के घर पारागांव गई हुई थी। जो रविवार को बस से वापस अपने घर लौट रही थी। त्योहारों का सीजन होने की वजह से बस में काफी भीड़ थी। इस दौरान वह पारागांव से बस में चढ़ी और भाठागांव बस स्टैण्ड आने से पहले अपना बैग लेकर उतरने लगी इसी दौरान बस में सवार किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास रखे पर्स जिसमें मंगलसूत्र, सोने का लाकेट और चैन रखा हुआ था को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
इस दौरान बस में बहुंत से यात्री उतरे थे। उनमें से किसी ने चोरी कर ली। बस रूकवाकर पूछताछ करने पर भी पर्स का कुछ पता नहीं चल पाया। मठपुरैना निवासी उषा सोनकर ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज किया है। वहीं बस के यात्रियों और ड्राइवर से इस घटना की पूछताछ की जा रही है।