गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 सितम्बर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 54वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों ने मनमोहक, आकर्षक व प्रेरणाप्रद गीत, नृत्य, समूह गान व भाषण की प्रस्तुति दी। इसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ी बारह मासी की प्रस्तुति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एसआर वड्डे कार्यक्रम अधिकारी, शास. कुलेश्वर महादेव महा., गोबरा नवापारा, प्रो. रवि कोठारी सहा. प्रा., हिंदी विभाग, कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रो. एसआर वड्डे ने कहा कि मानव को अपना कार्य करते रहना चाहिए। अच्छाई व बुराईयों पर ध्यान न दें और स्वयं करना चाहिए। प्रो. रवि कोठारी ने स्वयंसेवकों को बताया कि भारत में 1969 में रासेयो सर्वप्रथम 2 विश्वविद्यालयों में शुरू किया, जिसमें पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर एक था। वर्तमान में प्रदेश के सभी विवि में इसका संचालन हो रहा है। डॉ. आरके रजक ने कहा कि स्वयंसेवक अपनी विभिन्न कला के माध्यम से ही पहचाने जाते हैं। आज जो भी अच्छी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके पीछे कहीं न कहीं उनकी लगन व आत्मविश्वास ही है। कोरोना काल से आज तक सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना का उल्लेखनीय योगदान है।