बलौदा बाजार

पेट्रोल पंप के पास बस-ट्रक में टक्कर
25-Sep-2023 2:46 PM
पेट्रोल पंप के पास बस-ट्रक में टक्कर

3 यात्री घायल, गाड़ी छोड़ भागे ड्राइवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25  सितंबर।
जिले में पेट्रोल टंकी से डीजल डलवाकर निकल रहे ट्रक को एक यात्री बस ने टक्कर मार दी। बस में बैठे 3 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों ड्राइवर भाग निकले। घटना सिटी कोतवाली थाना के बम्हनमुडी पेट्रोल पंप के पास की है।

रविवार को बस कसडोल से बलौदाबाजार जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बस ने ट्रक को टक्कर मारी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई है।

दोनों ड्राइवर भाग निकले
हादसे की सूचना के बाद जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, तो वहां सिर्फ बस और ट्रक ही खड़ा मिला। ट्रक और बस के ड्राइवर भाग निकले। उनके जाने के बाद यात्री भी दूसरी गाड़ी से चले गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

बस में 30-35 यात्री सवार थे
सिटी कोतवाली प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि बस कसडोल से रायपुर जाने के लिए निकली थी, जो बलौदा बाजार पहुंचने के पहले ही हादसे का शिकार हो गई। बस में 30-35 यात्री सवार थे। तीन यात्रियों को हल्की चोट है। दोनों ड्राइवर गाड़ी छोडक़र भाग गए हैं। तलाश जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news