बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 सितम्बर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएससी में हुई गड़बड़ी और धांधली के विरोध में राज्य सरकार की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया। जिले भर से आए भाजपाई शहर के सिग्नल चौक तक शव यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश के योग्य युवाओं के साथ हुए धोखे को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने बताया कि भाजयुमो के द्वारा पीएससी का घेराव आंदोलन के बाद भी हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाए जाने पर उच्च न्यायालय ने 18 अभ्यर्थियों पर स्थगन आदेश आया है। इन भर्तियों में कांग्रेस नेता व बड़े अधिकारियों के बेटा-बेटी समेत अन्य रिश्तेदार है। स्पष्ट है कि इन भर्तियों में कांग्रेस के नेता व अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर अपने रिश्तेदारों को भर्ती दिलाई । कांग्रेस की सरकार में युवाओं को भी धोखा दिया जा रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा नौजवानों के अधिकार के लिए सडक़ से लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव और न्यायालय तक लड़ाई लड़ा है।
प्रदर्शन में जिले भर से भाजपाई शामिल हुए
प्रदर्शन में जिला महामंत्री समीर वर्मा, तारण राजपूत, शहर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल मोंटी साहू, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, विकास तंबोली, धर्मेंद्र साहू, उमेश यादव जिला मंत्री धर्मराज खांडे, राजकुमार खांडे, कुश कश्यप, धरम लोधी, बनागेश साहू, मोहन यादव, मंडल महामंत्री तुषार साहू, गोपी देवांगन, जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष ललिता साहू, रीना साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष दीपेश साहू परमेश्वर साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।