बेमेतरा

शिवनाथ नदी में कूदने वाला युवक सकुशल युवती की तलाश जारी
25-Sep-2023 2:53 PM
शिवनाथ नदी में कूदने वाला युवक सकुशल युवती की तलाश जारी

युवक ने कहा, वह लडक़ी को बचाने के लिए कूदा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 सितम्बर। 
शिवनाथ नदी पुल की 40 फुट ऊंचाई से शनिवार शाम करीब 4 बजे कॉलेज में पढऩे वाली एक युवती व एक युवक ने छलांग लगाने के मामले में युवक दुर्गेश यादव का पता चल गया है। युवक जीवित है। उसने अपने परिजनों के साथ नांदघाट थाने में खुद आकर जानकारी दी। 

युवक ने पूछताछ में बताया कि लडक़ी के कूदने पर कुछ समझ नहीं सका तो वह उसे बचाने कूद पड़ा। लडक़ी को उसने पकड़ लिया था लेकिन लडक़ी उसे ही पकड़ कर दबाने लगी। युवक ने बताया कि वह पानी पी चुका था इसलिए उसे छोडऩा पड़ा। इसके बाद वह संजारी नवागांव के पास निकल गया। रविवार को एसडीआरएफ, गोताखोर व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने युवती को खोजने अभियान चलाया। पानी अधिक होने से अभी उसका पता नहीं चल पाया है। अभियान शाम होने तक जारी रहा। लिमतरा चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि पानी कम होने से कुछ पता चलेगा। नांदघाट से कारहीबाजार नदी तक खोजबीन की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news