राजनांदगांव

महिला सशक्तिकरण एवं आरक्षण के लिए इतिहास मोदी को सदैव याद रखेगा - रमन
25-Sep-2023 3:02 PM
महिला सशक्तिकरण एवं आरक्षण के लिए इतिहास मोदी को सदैव याद रखेगा - रमन

 पाटीदार भवन में मन की बात कार्यक्रम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव , 25 सितंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रविवार को पाटीदार समाज के भवन में आयोजित मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। तत्पश्चात कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायक बातों को सुनकर महसूस होता है कि मोदी 9 साल से प्रधानमंत्री सर्वोच पद पर बैठे हैं, परंतु उन्हें सदैव ही गांव के गरीब, श्रमिक, मजदूर, किसान की चिंता बनी रहती है और सदैव ही मन की बात में देश के ऐसे लोगों की आवाज बनकर मोदी उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा कि आज के कार्यक्रम में एक 12 साल की बेटी अपने प्रयास से लाइब्रेरी के माध्यम से दूसरों को किताबें उपलब्ध कराती है, तो उस बेटी के साहस को  प्रधानमंत्री आगे लाकर प्रोत्साहित करते हैं। बेटियों को आगे बढऩे का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि तीजा में एक भाई,  बहन को कुछ न कुछ देता है, परंतु इस बार नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को ऐसी सौगात दी है, जिसे जिंदगीभर कोई नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि जैसे विरासत के विलयकरण के लिए सरदार पटेल को याद किया जाता है, वैसे ही महिला सशक्तिकरण के लिए नरेंद्र मोदी को इतिहास सदैव याद रखेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि मन की बात के माध्यम से मोदी ने पशुओं-पक्षियों के संवर्धन का संदेश भी सभी को दिया है और 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान का संदेश तथा 2 अक्टूबर को गांधीजी के सपने को साकार करने मोदी जिस लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं वह अविस्मरणीय है।

कार्यक्रम का संचालन पाटीदार समाज के पवन पटेल एवं तरुण लहरवानी  एवं आभार प्रदर्शन समाज के सचिव हरि भाई पटेल ने किया। 
इस अवसर पर खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव,  संतोष अग्रवाल, अध्यक्ष रमेश पटेल, सचिन बघेल, सौरभ कोठारी, तरूण लहरवानी,  हकीम खान, कचरू प्रसाद शर्मा, शिव वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, बलवंत साव, आकाश चोपड़ा  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news