रायपुर

परिवर्तन यात्रा कल राजधानी में 9 घंटे घूमेगी
25-Sep-2023 3:14 PM
परिवर्तन यात्रा कल राजधानी में 9 घंटे घूमेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर, मंगलवार को दोपहर 2 बजे रांवाभाठा स्थित मां बंजारी माता मंदिर से राजधानी में प्रवेश करेगी। मां बंजारी की पूजा -
अर्चना पश्चात परिवर्तन यात्रा 500 मोटर सायकल में सवार भाजयुमो  कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ेगी।  राजधानी में 48 किमी की यात्रा तय करते हुए जयस्तंभ चौक  स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि  के साथ पूरी होगी। राजधानी में  यात्रा की जिम्मेदारी वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और  प्रवतक्ता,पूर्व मंत्री राजेश मूणत को सौंपी गई है।

शहर अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि  राजधानी में लगभग 70 से ज्याद स्थानों पर स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं। जगह जगह स्वागत द्वार तैयार हो रहे हैं। पूरी राजधानी को भाजपा के भगवा ध्वज के रंग से सजाया जा रहा है। 

शहर महामंत्री सत्यम दुवा ने बताया कि यात्रा मां बंजारी मंदिर से प्रारंभ होकर व्यास तालाब, जो कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आता है, से बुधवारी बाजार होते हुए उरला चौक,सरोरा होते हुए रिंग रोड नंबर 2 पहुंचेगी। वहां से परिवर्तन यात्रा भनपुरी चौक पहुंचेगी जहां भनपुरी मंडल के कार्यकर्ता, जनता पारंपारिक पध्दति के साथ सांस्कृतिक नृत्य, ढोल – बाजे -गाजे के साथ भव्य स्वागत करेंगे। भनपुरी चौक से पाटीदार भवन होते हुए यात्रा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वीर शिवा जी वार्ड खमतराई में प्रवेश करेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news