रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी रोहन ताण्डी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पौने दो किलो गांजा जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत वाल्मिकी नगर पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा कबीर नगर पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रोहन ताण्डी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें पॉलीथीन की तलाशी लेने पर पॉलीथीन में गांजा रखा होना पाया । जिस पर रोहन ताण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 1 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20,000/- रूपये जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया।