गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में विकास करने की बजाए भूपेश बघेल ने बंठाधार कर दिया-अरूण साव
25-Sep-2023 3:30 PM
छत्तीसगढ़ में विकास करने की बजाए भूपेश बघेल ने बंठाधार कर दिया-अरूण साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 सितम्बर।
शनिवार की शाम परिवर्तन यात्रा लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव का रथ जैसे ही पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचा वैसे ही अपार जनसमुह रथ का स्वागत करने उमड़ पड़े। भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं के भीड़ से चौक पूरा भर गया। हर कोई रथ का एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए परिवर्तन यात्रा का यहां पर स्वागत किया। 

स्वागत करने वालो में सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भागवत हरित, कार्यक्रम के सहसंयोजक चंद्रशेखर साहू, जितेंद्र सोनकर, महेश यादव, राहुल सेन, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष हरित,राजू साहू,निरंजन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। 

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव भी रथ में सवार दिखी। महिला मंत्री का स्वागत यहां पर मातृशक्तियों ने किया। इस अवसर पर संक्षिप्त में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि परिवर्तन के इस आंधी से भूपेश बघेल की सरकार निश्चित रूप से उड़ जाएगी। कहा कि इन्हें प्रदेश का विकास करने के लिए जनता ने चुनी थी परंतु ये विकास करने की बजाए बंठाधार कर दिया। प्रदेश की बदहाली किसी से छिपी नही है। आक्रामक अंदाज में दहाड़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कांग्रेस को उखाड़ फेकने के लिए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया। 

एक गरीब किसान का बेटा रोहित साहू को पार्टी ने टिकट दिया है इसे कमल के फुल में मुहर लगाकर जीताएं। श्री साव ने सीएम भूपेश बघेल का नाम लेकर कहा कि पांच साल तो ये गेड़ी चढऩे में,भौरा खेलने में और बासी खाने में बिता दिया। इन्हें छत्तीसगढ़ की जनता की फिक्र नही रही इन्हें सिर्फ दिल्ली के एक परिवार की चिंता रही। कोयला,शराब,जमीन,रेत यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी के भेजे गरीबो के चांवल में भी घोटाला किया। श्री साव ने कहा कि भूपेश सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को ठगने का काम किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news