दुर्ग

दुर्ग, 25 सितम्बर। ई- ग्राम स्वराज में 14वे 15 वे वित्त आयोग की योजनाओं का आय-व्यय का आनलाईन भुगतान पहले से किया जा रहा था, जिसमें अब वर्तमान में संचालित राज्य योजना का भी प्रविष्ट किया जा रहा है। ई ग्राम स्वराज में आय व्यय की लेखाओं का आनलाईन प्रविष्ठि किया जा रहा है। इसके तहत जनपद पंचायत धमधा से 35, पाटन से 35 एवं जनपद पंचायत दुर्ग के30 ग्राम पंचायतों का लेखा जोखा की ई0 ग्राम स्वराज में प्रविष्ट कराया जा रहा है जिसमें राज्य शासन की योजना, मूलभूत, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, अनुसुचित जाति विकास प्राधिकरण, राज्य एवं अन्य पिछड़ा आरक्षण विकास प्राधिकरण, जिला एवं अन्य विकास निधि, पंचायत पदाधिकारी मानदेय एवं अन्य राज्य योजनाओं की प्रविष्टि, बैंक, पासबुक, कैश के आधार पर कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली में 100 ग्राम पंचायत एवं द्वितीय पाली में 200 ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत डिजीटल तरीके से आनलाईन करने कि तैयारी की जा रही हैं। उक्त योजनाओं का इंन्ट्री किये बिना 15 वें वित्त आयोग की राशि का आहरण नहीं किया जा सकता।
उक्त कार्य की मानिटरिंग जिला सीईओ पंचायत एवं डीडीपी जिला पंचायत द्वारा करारोपण अधिकारियों के माध्यम से प्रतिदिन की समीक्षा की जा रही है।