रायपुर

कल खैरागढ़ बंद, संगीत विवि का रायपुर में अध्ययन केंद्र का विरोध तेज
25-Sep-2023 4:47 PM
कल खैरागढ़ बंद, संगीत विवि का रायपुर  में अध्ययन केंद्र का विरोध तेज

कुलपति विरोधी नारों के साथ निकली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
संगीत विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र राजधानी में खोले जाने का खैरागढ़ में बड़ा विरोध खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर कल रात मशाल जुलूस निकालने के बाद मंगलवार को खैरागढ़ बंद बुलाया गया है। जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारी कुलपति मोक्षदा चंद्राकर के खिलाफ नारे लगाते पूरे शहर में घूम रहे थे। बताया जा रहा है कि यदि यह केंद्र बंद न हुआ तो यह बड़ा चुनावी मुद्दा होगा ।

बता दें कि शनिवार को ही राजधानी के शैलेन्द्र नगर में पापुनि के पुराने भवन में यह अध्ययन केंद्र शुरू हुआ है। इसके विरोध में आए लोगों का कहना है कि रायपुर निवासी कुलपति ने  अपनी सुविधा के लिए यह केंद्र खुलवाया है। ताकि उन्हें खैरागढ़ न आना पड़े। इससे विवि के अस्तित्व खत्म होने का खतरा बढ़ गया है।एसडीओ राजस्व को सौंपी बंद की सूचना में कहा गया है कि इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ द्वारा  दिन शनिवार को गोपनीय तरीके से ऑफ केम्पस सेण्टर रायपुर में खोला गया है। उक्त ऑफ कैम्पस सेण्टर रायपुर में खोले जाने से खैरागढ़ नगरवासी आक्रोशित हैं, क्योंकि न केवल इस से खैरागढ़ विवि को हानि हो रही है बल्कि खैरागढ़ के स्थानीय लोगों का भी अहित हो रहा है।  भविष्य में इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ के अस्तित्व पर संकट नजर आ रहा है इस लिए ऑफ कैम्पस सेण्टर को बंद किये जाने की मांग को लेकर खैरागढ़ बंद का आव्हान किया गया है। इस दौरान समस्त छोटे बड़े व्यासायिक प्रतिस्ठानों को बंद करने का अनुरोध किया गया है जिस पर व्यापारी संघ खैरागढ़ ने भी अपनी सहमती प्रदान की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news