रायपुर

सुगंध दशमी पर चढ़ाई गई धूप, महिलाओं ने एक दूसरे को बांटा सुहाग की सामग्री
25-Sep-2023 4:51 PM
सुगंध दशमी पर चढ़ाई गई धूप, महिलाओं ने एक दूसरे को बांटा सुहाग की सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। 
श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड में  पर्युषण  के अवसर पर सोमवार के दिन उत्तम तप दिवस मनाया गया। प्रात: 7 बजे श्रीवासुपूज्य भगवान का 4 स्वर्ण कलशो सें अभिषेक किया गया। आज के सभी इंद्र गुलशन जैन, संजय जैन नायक , लोकेश जैन ,प्रणीत जैन नै किया। शांति धारा  महेन्द्र कुमार सनत कुमार अनिल कुमार रोमिल कुमार ने किया। तत्पश्चात श्री जी की संगीतमय आरती एवं सामूहिक पूजन राजेश रज्जन ने करवाया और महाअर्घ चढ़ाया। आज के इस कार्यक्रम में ट्रस्टी संजय जैन सतना अध्यक्ष संजय नायक सचिव राजेश जैन कोषाध्यक्ष लोकेश जैन उपाध्यक्ष श्रेयश जैन विजय जैन सहसचिव नीरज जैन कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रवीण जैन आशीष राकेश जैन  बंटी जैन, श्रद्धेय जैन, विवेक जैन, मुकेश जैन रवि जैन अजय जैन नायक  उपस्थित थे।

कल रविवार को सुगंध दशमी के पावन अवसर समस्त दिगम्बर जैन समाज के लोगो ने रायपुर के सभी मंदिरो मे धूप चढ़ाया। सुगंध दशमी को सोहाग दशमी भी कहा जाता है।रविवार रात्रि 8 बजे समाज की महिलाओ द्वारा सुगंध दशमी की पूजा अर्चना कर सुहाग श्रृंगार की वस्तुए एक दूसरे को भें की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अध्यक्ष संध्या जैन उपाध्यक्ष सरिता जैन कोषाध्यक्ष लोकेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य प्रणीत जैन एवं राजीव जैन ने बताया कि धार्मिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है बेस्ट जोड़ी प्रतियोगिता मे कुल 10 ग्रुप ने हिस्सा लिया जिसमे 3 साल सें लेकर 40 वर्ष के सभी उम्र के लोग शामिल थे सभी ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।  इसमे बड़ो मे प्रथम हिना जैन मयूरी जैन,द्वितीय खुशबु जैन आदि जैन बच्चों मे प्रथम अकलग निकलंग चूड़ी वाला परिवार द्वितीय अनोखी जैन लवली जैन 3 सेजल जैन आरव जैन इस कार्यक्रम मे निर्णायक के रूप मे एकता पंसारी कथक प्रशिक्षिका एवं इतिशा जैन पेंटिंग कलाकार विशेष रूप सें उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news