रायपुर

रायपुर, 25 सितंबर। सेजबहार इलाके में रविवार शाम मारपीट हो गई। आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग पर मना करने पर डूण्डा मुजगाहन के रहने वाले शख्स को चाकू से मारकर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतीष दास मानिकपुरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम डूण्डा में रहता है। जो रविवार शाम को अपने घर के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पर मोहल्ले के ही रहने वाले रोशन और परसराम साहू आ गए। और जबरन गाली गलौज कर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे थे। जिसे मना करने पर आरोपी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। जिसका विरोध करने पर रोशन साहू ने अपने पास रखे चाकू से हाथ और बांह में वार कर घायल कर दिया। झगड़ा होते देख लोगों को आता देख दोनों बदमाश वहां से भाग निकले। सतीष ने इस बात कि रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 327 का अपराध दर्ज किया है।
मामूली बात पर चाकूबाजी
कोतवाली के पास नेहरूनगर में मामूली बात पर बदमाशों ने अपने ही मोहल्ले के लडक़े से मारपीट की है।