दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 24 सितंबर। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा रायपुर स्थित एक निजी होटल में 23-24 सितंबर को दो दिवसीय सातवें प्रातीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अध्यक्षता कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों द्वारा स्वलिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया।
दुर्ग जिला निवासी बद्रीप्रसाद पारकर सेवानिवृत्त शिक्षक भिलाई इस्पात संयंत्र, समाजसेवी, कृषक द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘बिसरे दिन के सुरता’’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
पुस्तक विमोचन पर बधाई देने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीनदयाल साहूजी, मुनीलाल निषाद, प्रदीप पारकर, शैलेन्द्र पारकर, प्रकाश निषाद, जगतराम निषाद एवं रामेश्वर निषाद रायपुर आदि हैं।