बलौदा बाजार
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 सितंबर। वेतन विसंगति समेत विभिन्न मांगों को लेकर 21 अगस्त से हड़ताल कर रहे आरएचओ यानी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एस्मा के तहत बर्खास्त करने के बाद नौकरी जाने के डर से अब यह जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बहाली की गुहार लगा रहे हैं। इधर अस्पतालों में टीकाकरण समेत अन्य अव्यवस्थाओं को जलद दुरुस्त करने सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ यानी कम्युनिकेटिव हेल्थ ऑफिसर को कमान सौंपने के निर्देश दिए हैं।
जिले के 265 स्वास्थ्य संयोजक सहित 9 स्टॉफ नर्स हैं बर्खास्त
स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए राज्य भर के 5 हजार से अधिक आरएचओ को बर्खास्त कर दिया है। इसमें से बलौदाबाजार जिले के 265 स्वास्थ्य संयोजक सहित 9 स्टाफ नर्स शामिल है। इन कर्मचारियों की हड़ताल व बर्खास्तगी के चलते अस्पतालों में मुख्य रूप से बच्चों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है।
ज्ञात हो कि 0 से 5 साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने निर्धारित समय अवधि में टीकाकरण किया जाता है।इसके लिए जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क का टीकाकरण होता है। अस्पतालों में यह काम मुख्य रूप से आरएचओ के जिममे में रहता है लेकिन इसके हड़ताल पर चले जाने से बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया रहा है।
नई भर्ती की बात से घबराए आरएचओ
शासन के कड़े एक्शन पर बर्खास्त होने के बाद नई भर्ती की बात व नौकरी जाने के डर से बर्खास्त कर्मचारी सरेडर हो गए हैं। ये जॉइनिंग के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी से गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
अव्यवस्थाएं दुरुस्त करने की तैयारी
अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के मद्देनजर फिलहाल सीएमएचओ ने टीकाकरण की कमान सीएचओ को सौंपने का निर्णय लिया है। इनके सहयोग के लिए एएम 2 कर्मचारी भी लगेंगे। इससे बच्चों का टीकाकरण एक बार फिर नियमित रूप से शुरू होने की उम्मीद है।
सीएचओ को कमान संभालने निर्देश
सीएमएचओ डॉक्टर एमपी महेश्वर ने कहा अस्पतालों में टीकाकरण समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने सीएचओ को कमान सामान्य निर्देश दिया है वे 1 से 2 दिनों में अपने काम में जुड़ जाएंगे बर्खास्त सीएचओ की बहाली का निर्णय शासन लेगा।
जल्द उनकी बहाली की उम्मीद है-टेंम्भूरे
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश टेंम्भूरे ने कहा कि बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति शासन ने नरम रूप को देखते हुए जल्द इनकी बहाली की उम्मीद है।
सरकार नरम, कढ़ाई न बरतने की दी हिदायत
जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के मदेनजर राज्य सरकार कर्मचारियों को नाराज करने का जोखिम नहीं उठाना चाहती। यही वजह है सीएम की ओर से स्वास्थ्य विभाग को बर्खास्त कर्मचारियों पर कड़ाई ना भारत ने कहा गया है।
जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के अजय साहू ने कहा बहाली के संबंध में सीएमएचओ से मिले हैं मगर उन्होंने यह कहा है कि शासन के आदेश आने के बाद ही हम कुछ कर सकते हैं।