बलौदा बाजार
सडक़ किनारे युवक की मिली लाश
25-Sep-2023 7:19 PM

बलौदाबाजार, 24 सितंबर। खोरसी नाला पनगांव बस्ती के रोड किनारे एक युवक की लाश मिली। मौत का कारण अभी तक अज्ञात है और इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
सडक़ किनारे युवककी लाश की जानकारी एक राहगीर ने बलौदाबाजार थाने के प्रभारी अमित तिवारी को मोबाइल से दी। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा।
मृतक का नाम उत्तम पैकरा था और वे 40 वर्षीय थे। उनके पिता का नाम कालीचरण पैकरा था और वे परसाभदेर में निवास करते थे।
मृतक रायपुर में काम कर रहा था और 20 सितंबर को परिजनों से मिलने के लिए वापस आए थे। उन्होंने परिजनों के साथ खाना खाया था और घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद उनकी मौत की खबर मिली। इस घटना से घर में मातम का माहौल है।