गरियाबंद

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की बैठक
25-Sep-2023 7:37 PM
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 सितम्बर। छत्तीसगढ़ जन कल्याण चिकित्सक समिति के बैनर तले छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक संघ एवं काउंसिल ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की मासिक बैठक रायपुर में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काउंसिल ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर अशोक दुबे एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ डॉ. नीलेश थावरे ने किया।

इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे ने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार पठन-पाठन हेतु कॉलेज का सतत जारी रहना जरूरी है और इस पर अमल किया जाना है। डॉ.नीलेश थावरे ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मोटिवेशनल प्रोग्राम किया जाएगा। जिसके तहत मरीज के रोग डायग्नोसिस एवं ट्रीटमेंट पर सामूहिक रूप से चर्चा की जाएगी। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक अपने सिस्टम पर कैसे कार्य करता है इस पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही संघ को मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तरीय जिला स्तरीय ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण स्तरीय चिकित्सा शिविर के माध्यम से यह चिकित्सा पद्धति से लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। डॉ बी एल साहू ने प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन पर चर्चा की। डॉक्टर डॉ.डी आर सिन्हा ने मेडिसिन की उपलब्धता और व्यवस्था पर चर्चा की।

कार्यक्रम में डॉक्टर अशोक दुबे, डॉ. नीलेश थावरे, डॉ. बीएल साहू, डॉक्टर डॉ.डीआर सिन्हा, डॉ.भुनेश्वर साहू, डॉ.अखिलेश नारायण, डॉ. के शेरवानी, डॉ.रमेश कुमार सोनसायटी, डॉ.उमाकांत जटवार, डॉ.हलधर पटेल, डॉ.हरीश कुराहे, डॉ.संतोष बनपेला, डॉ.महेश साहू, डॉ.एनपी जायसवाल, डॉ.कमलजीत साहू, डॉ.हरिओम पटेल, डॉ.एके शर्मा, डॉ.धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ.एच एल निषाद, डॉ.एन एल साहू, डॉ.गुलाब साहू, डॉ.भीखम निषाद, डॉ.कैलाश चंद्राकर, डॉ.सुश्री यादव, डॉ.विजय चंद्राकर, डॉ. के के देशमुख, डॉ.बीपी साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ.डी आर सिन्हा ने आभार प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news