बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 25 सितंबर। जिला पंचायत सीईओ ने मवेशियों की मौत मामले में प्रथम दृष्टया ग्राम पंचायत मल्दा के सचिव धनसाय कैवर्त को दोषी पाकर निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि कसडोल ग्राम पंचायत मालदा के गौठान में चारा- पानी के अभाव में दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। दस मृत और 2 बीमार मवेशियों को महानदी में बहाने का वीडियो फैलने से मामले का खुलासा हुआ।
जांच अधिकारी प्रकाश चंद साहू का कहना है कि कसडोल जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा ने सचिव को शोकाज नोटिस जारी किया था और तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई, जिसकी जांच पूरी आने के बाद ब्लाक कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। वीडियो के बारे में जानकारी मांगी जा रही है, इसके बाद ही आगे बयान लिया जाएगा। प्रथम दृष्टि से अत्यधिक वर्षा एवं चारा-पानी के अभाव से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। धनसाय कैवर्त सचिव ग्राम पंचायत मल्दा का कहना है कि ग्रामवाशियों ने अपनी धान फसल को बचाने के लिए लावारिस मवेशियों को पंचायत भवन आहता के अंदर रख दिया था, अधिक वर्षा होने से मृत्यु होने की जानकारी मुझे दिया गया है, मेरे पंचायत पहुँचते तक ग्रामीणों ने मृत मवेशियों को महानदी में बहाने की जानकारी दी है।