दुर्ग

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को साकार किया- चेतना
25-Sep-2023 7:49 PM
मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को साकार किया- चेतना

अभनपुर, 25 सितंबर। भाजपा महिला मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण जिला महामंत्री चेतना गुप्ता ने संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक व महिला आरक्षण बिल को महिला सशक्तकरण की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया है।

इसे दोनों सदनों में पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। यह विधेयक पास करवाकर मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को साकार किया है।

उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण बिल पास हो जाने से लोकसभा एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जो भारत देश के इतिहास में महिला सशक्तीकरण व लिंग आधारित समानता की दिशा में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा शासन का क्रांतिकारी कदम है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के भागीरथ प्रयासों को जाता है। अपने बयान में भाजपा नेत्री चेतना ने कहा है कि पीएम मोदी सदैव ही महिलाओं के अधिकार, अस्मिता एवं आत्मनिर्भरता के पक्षधर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news