रायगढ़
बंगुरसिया मार्ग में फिर सडक़ पर आए हाथी
25-Sep-2023 7:51 PM

रायगढ़, 25 सितंबर। शहर से लगे रायगढ़ रेंज वन मंडल क्षेत्र के बंगुरसिया सर्किल में इन दिनों हाथियों के दल की आवाजाही लगातार बन रही है। इस बीच रविवार को शाम लगभग 4 बजे के आसपास उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब हाथियों का दल सडक़ पार करते हुए नजर आए।
मुख्य मार्ग में इस स्थिति को देखते हुए वाहनो के पहिए कुछ देर के लिए थम गए। लोग दूर से हाथियों के दोखते रहे।
ग्रामीणों के मुताबिक उक्त क्षेत्र में लंबे समय से हाथियों का आवजाही बना हुआ हैं। बहरहाल सडक़ो से हाथी का दल आवागमन व सडक़ पार करते हुए नजर आने का वीडियो भी वायरल हो गया।