रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 सितंबर। शहर में लगातार डेंगू अपना पैर पसार रहा है। जिससे बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कई तरह की गाइडलाइंस जारी की जा रही है। डेंगू बीमारी होने के बाद मरीज के शरीर से लगातार प्लेटलेट्स कम होता है, जिसको जिसके बाद मरीज को डॉक्टरों द्वारा प्लेटलेट्स चढ़वाने के लिए कहा जाता है, जिसके लिए ब्लड की आवश्यकता होती है। इसी को देखते हुए महाराज दल ने आगे आकर रक्तदान करना शुरू किया है।
इस महामारी से निजाद दिलवाने महाराज दल के संस्थापक मंजुल दीक्षित के निर्देशानुसार बापूनगर युवा कल्याण समिति के सौजन्य से मंजुल दीक्षित की बेटी डॉ. सृष्टि मंजुल दीक्षित ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
डॉ. सृष्टि ने कहा कि जिस तीव्र गति से डेंगू पैर फसार रहा है उसको मद्देनजर रखते हुए रक्तदान बेहद जरूरी है जिससे मरीजों को एक नया जीवन मिल सके क्योंकि जिले भर के डेंगू के मरीज हमारे शहर में एडमिट हैं और बेहतर इलाज की अपेक्षा रखते हैं। ऐसे में बाहर से आये मरीजों को प्लेटनेट्स मिलने में काफी समस्या आएगी और जानमान का खतरा बना रहेगा। इन सभी बिंदुओं को संज्ञान में रखकर ये पहल की जा रही है। साथ ही आज मंजुल दीक्षित, छाया पंडा, आरती साहू, अमर सिंह राजपुत, गुलशन साव, विक्रम निषाद, विवेक, विक्रम सहित महाराज दल के सदस्यों ने रक्तदान किया।