रायगढ़

कार की ठोकर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत
25-Sep-2023 7:58 PM
कार की ठोकर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत

परिजनों ने भाजयुमो संग मिलकर किया चक्काजाम, मुआवजे की मांग, समझाईश पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 सितंबर। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात कार की ठोकर से बाइक सवार अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सडक़ किनारे खड़ी गाड़ी से जा टकराया, जिससे ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये परिजनों ने भाजयुमो के साथ मिलकर अस्पताल के सामने शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम किया। देर रात 12 बजे अफसरों की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी माने।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के  सुबरा के आश्रित ग्राम खुसरमुडा निवासी रामकुमार भगत ( 50 ) शनिवार की शाम करीब 7 बजे पत्थलगांव की तरफ से वापस अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान मायाराम पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात कार की ठोकर से रामकुमार भगत की बाईक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे खड़े एक भारी वाहन में जा टकराई। लहुलूहान हालत में रामकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई।

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर रविवार की दोपहर लैलूंगा अस्पताल के सामने आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग एवं परिजनों को पांच लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की वजह से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाईश दी। इसके बाद काफी प्रयास के बाद देर रात 12 बजे अफसरों की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी माने और चक्काजाम समाप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news