दुर्ग

9 साल की तनुश्री 5 घण्टे तैरकर बनाएगी नया वल्र्ड रिकॉर्ड
26-Sep-2023 2:06 PM
9 साल की तनुश्री 5 घण्टे तैरकर बनाएगी नया वल्र्ड रिकॉर्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 26 सितम्बर। दुर्ग जिले के खेल गांव के नाम से विख्यात खेल गांव पुरई के फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की नन्ही तैराक तनुश्री कोसरे तैराकी के क्षेत्र में वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हो रही है। वह प्रतिदिन 7 से 8 घंटे गांव के ही तालाब में तैरकर कोच ओम कुमार ओझा, ईश्वर ओझा, निशा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। 

तैराकी एवं वल्र्ड रिकॉर्ड हासिल करने का जुनून इस तरह कायम है कि बिना कोच के भी घर से निकलकर पहुंच जाती है तालाब एवं घंटों तैराकी करते रहती है। तनुश्री के तैराकी का जुनून एवं जज्बा देखते बनता है, निश्चित रूप से यह नन्हीं तैराक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाएगी।

तनुश्री के पिता राजेंद्र कोसरे एवं माता लक्ष्मी कोसरे भी अपनी बेटी का पूरा सहयोग एवं हौसला अफजाई करते हैं। फ्लोटिंग विंग्स के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताए कि यह रिकॉर्ड 10 वर्ष से कम उम्र का है, और तनुश्री अभी सिर्फ 9 साल की है, तो हमारे लिए बहुत गर्व की विषय है, साथ ही ग्रामवासी भी उसके तैराकी की सराहना करते हैं।

पांचवी कक्षा में पढ़ रही 9 वर्षीय तनुश्री की तैराकी अदभुत है। खाना पीना त्यागकर घंटों जलपरी की तरह तालाब में तैरते रहती है। तनुश्री का यह जुनून एवं जज्बा फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी को एक और वल्र्ड रिकार्ड से गौरवान्वित करेगा।

 ज्ञात हो कि खेलगांव पुरई के फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी के ईश्वर ओझा एवं चंद्रकला ओझा वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं तथा कोच ओम कुमार ओझा को भी सबसे कम उम्र के कोच होने का गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का खिताब मिल चुका है।

संरक्षक - हर्ष साहू, केशव बंटी हरमुख, विकास जयसवाल, प्रमोद जैन, उमा रिगरी ने अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news