बेमेतरा

ट्रांसफार्मर बिगड़ा ,जनरेटर से कम चला रहा प्रबंधन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर। जिला अस्तपाल के एमसीएच यूनिट में 5 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पतल के सिविल सर्जन ने सुधार कराने की बात कही। सोमवार को डायलिसीस, स्त्री रोग व अन्य उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज परेशान रहे। ज्ञात हो कि जिला अस्तताल परिसर में संचािलत एमसीएच यूनिट में भर्ती व उपचार के लिए आने वाले मरीज बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए ट्र्रांसफार्मर के खराब होने के कारण परेशान होते रहे। बिजली संकट की वजह से अस्पताल का कामकाज प्रभावित रहा।
डायलिसिस कराने पहुंचे मरीज चार दिन तक परेशान रहे
शासन द्वारा मरीजो के निशुल्क डायलिसीस कराने की सुविधा प्रत्येक जिला अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। सुविधा का लाभ लेेने के लिए जिला अस्पताल में 11 मरीजों ने नाम दर्ज कराया है। मरीजों के लिए रोस्टर तैयार कर दिवस अनुसार डायलिसिस की जाती है। लेकिन बीते चार दिनों से एमसीएच में डायलिसिस का काम बंद है, जिसकी वजह से प्रभावित दिनों में आने वाले मरीज बगैर उपचार कराए ही लौटे। कुछ मरीजों ने निजी अस्पतालों में डायलिसिस कराई। चार दिन इंतजार करने के बाद सोमवार कोा परमेश्वर व टाकेश्वर की डायलिसीस की गई। बताया गया कि परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक जनरेटर लगाया गया है, जो जरूरत के अनुसार नाकाफी साबित हो रहा है। सोमवार को परिसर के एक हिस्से का कनेक्शन काटने के बाद डायलिसिस यूनिट चालू की गई।
महिला मरीज परेशान, बच्चें रोते रहे
एमसीएच अस्पताल में सलाह, उपचार व जांच कराने के लिए जिला मुख्यालय के साथ दूरदराज इलाके से आने वाली महिलाएं बिजली नहीं होने के कारण परेशान रहीं। महिलाओं ने बताया कि सुविधा होने की उम्मीद लेकर पहुंचे थे पर यहां आकर असुविधा का शिकार हो गए हैं। उपचार कराने पहुंची देवनंदनी पाठक, चांदनी, लक्ष्मी वर्मा, राधिका राजपूत व तीजन साहू ने बताया कि आज परेशान होना पड़ा है। बिजली नहीं होने के कारण जांच प्रभावित रही। साथ आने वाले बच्चे रो-रोकर हलाकान हो चुके हैं।
क्या वारंटी की वजह से नहीं बदला जा रहा
सूत्रों के अनुसार परिसर में अस्पताल की आवश्यकता के अनुसार भारी क्षमता का ट्रांसफार्मर व साथ में कई तरह के उपकरण लगाए गए हैं। पर्याप्त सप्लाई नहीं होने के कारण दुर्ग व अन्य उच्च कार्यालयों से इंजीनियर मौके पर पहुंचे पर उपकरणों को नहीं बदला गया। जानकारों की मानें तो उपकरण की वारंटी अवधि समाप्त नहीं होने के कारण अभी तक बदला नहीं गया है। अस्पताल प्रबंधन किराए पर ट्रांसफार्मर लाने की तैयार कर रहा रहा है।
क्या कर सकते हैं, मैनेज कर रहे - सीएस
एमसीएच परिसर में ट्रांसफार्मर व उपकरणों के खराब होने की वजह से उत्पन्न बिजली संकट की स्थिति को लेकर जानकारी मांगे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. संतराम चुरेन्द्र ने बताया कि परेशान तो हैं पर जैसे-तैसे कर हम मैनेज कर काम चला रहे हैं। आने वाले दिन में ट्रांसफार्मर व उपकरण की खराबी दूर कर ली जाएगी।