गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 सितम्बर। भाजपा का परिवर्तन यात्रा रथ शनिवार को नवापारा पहुंची। यहां आमसभा का आयोजित रखा गया था। इस आमसभा के दौरान कई दिग्गज सेना के सिपाही भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए।
इसमें कर्नल हरिंद्र त्रिपाठी, सूबेदार कैप्टन गोवर्धन शर्मा, हवलदार खेमचंद निषाद, नायक किशोरी लाल साहू, संतोष कुमार साहू, आरके सोनी, विजय कुमार डागा, फरमेंद्र साहू, योगेंद्र कुमार साहू, मूर्ति लाल साहू, संतोष कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू, दुष्यन्त कुमार साहू, कन्हैया लाल साहू, लाभा राम साहू शामिल हुए। जिनका भाजपा नेताओं ने फूलमाला, शाल व श्रीफल देकर भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी लोगों ने इनके पार्टी प्रवेश पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना से जुडऩे के लिए भूतपूर्व सैनिकों का हमारा संगठन छत्तीसगढ़ के नौवजवानों को नि:शुल्क ट्रेनिंग दे रहा है। अंचल के अनेक नौजवान इसमें सेलेक्ट हुए हैं, हमारे प्रदेश के युवाओं को व्यसन मुक्त करने का मिशन लेकर हम लोग काम कर रहे हैं। यहां के लोग शराब, तंबाखू और गुटका की लत से दूर हो जाएं इसलिए हमने भाजपा प्रवेश की है।