गरियाबंद

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा भाजयुमो ने किया रक्तदान
26-Sep-2023 2:31 PM
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा  पखवाड़ा भाजयुमो ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 सितम्बर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

आयोजन में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, अभनपुर भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू, जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, भाजपा नेता विजय गोयल, परदेसी राम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि इस समय प्रदेशभर में डेंगू के मामले आ रहे हैं, ऐसे में प्लेटलेट्स की भी काफी मांग है। इस समय रक्तदान की बहुत आवश्यकता है जो लोग रक्तदान नहीं करते, उनको इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। इंद्र कुमार साहू ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। आशीर्वाद ब्लड बैंक के डॉक्टर ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उक्त रक्तदान शिविर में अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिनमें प्रमुख रुप से जिला महामंत्री गौरव शर्मा, लौटन गिलहरे, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, विधानसभा प्रभारी संजय जलछत्री, सह प्रभारी विनय निर्मलकर, चंपारण मंडल के रिंकू चंद्राकर, अभनपुर के वीरेन्द्र साहू, खोरपा के रवि वर्मा के अलावा मोहन मेश्राम, नितुल देवांगन, महिला मोर्चा महामंत्री नीता धीवर,  शीला देवांगन, मोहन बघेल, भरत साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष चेतन साहू, अभनपुर से राजा बैस, कन्हैया बैस निरंजन पटेल, कुशल यादव, पवन यादव, पिंटू साहू, खेलावन साहू, चंद्रा निर्मलकर, अजय तारक, मोहित कुमार, मुकेश साहू, जितेंद्र कुमार, सतीश निषाद, ओम आशिष साहू, हिमांशु साहू, अश्विनी साहू शामिल थे। कार्यक्रम में मुकुंद मेश्राम, किशोर देवांगन, सिंटू सौरभ जैन, गुलशन साहू, राजू रजक, अनुज राजपूत, मुकेश निषाद, खिलेश्वर शर्मा, धीरज साहू, रामेश्वर देवांगन,  देवेंद्र सेन, प्रतीक शर्मा, रेशम हुंदल आदि का विशेष सहयोग रहा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news