बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर। सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनचौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर पहुंचे। जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कुछ आवेदन मौके पर ही निराकृत किए गए। ग्राम सारंगपुर निवासी उत्तम कुमार देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व बेमेतरा वार्ड नं. 12 सिघौरी निवासी भागीरथी रजक ने वृद्धा पेंशन योजना लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम जेवरा व रांका के समस्त किसानों ने करही जलाशय से फसल नुकसान की मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बैजी निवासी सादबाई ने ग्रामीण आवास न्याय योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने, ग्राम परसदा निवासी हरीश कुमार ने वर्ष 2018-19 का फ सल बीमा दिलाने, ग्राम मोहलई के समस्त ग्रामवासियों ने वर्ष 2022-23 में रबी फ सल की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
इसी तरह आर्थिक सहायता दिलाने तहसील थानखम्हरिया ग्राम टिपनी निवासी देवी प्रसाद दुबे, तहसील बेरला ग्राम हरदी के समस्त ग्रामवासियों ने 11 केवी जर्जर पोल बस्ती से बाहर विस्थापन व श्रम कार्ड में संशोधन करवाने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने के संबंध में आवेदन दिया।