बेमेतरा

मृतक को 50 लाख मुआवजा देने की रखी गई मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर। देवकर के 33/11 केवी सब स्टेशन में सोमवार को दोपहर करीब एक बजे बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सब स्टेशन के अंदर कार्य कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा भेजा गया।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सब स्टेशन के अंदर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए लोहे के पोल को खड़ा किया जा रहा था। इसी बीच अचानक खड़ा हुआ लोहे का पोल गिरने लगा, जिसको देख कार्य कर रहे मजदूरों ने संभालने का प्रयास किया पर अनियंत्रित पोल सीधे 33/11 केवी के सर्किट ब्रेकर पर जा गिरा। इस पर 11 केवी की लाइट चालू थी, जिससे लोहे के पोल पर करंट दौड़ गया और मौके पर कार्य कर रहे दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
मजदूर छन्नू मंडावी पिता बुधराम मंडावी उम्र 29 वर्ष निवासी तिरयाभाठ थाना परपोड़ी की मौत हो गई तो वहीं किशन ध्रुवे पिता हेमूराम उम्र 29 वर्ष निवासी तिरयाभाठ थाना परपोड़ी गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा भेजा गया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया।
नरेन्द्र स्वामी एसोसिएट कंपनी को मिला काम
सब स्टेशन पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर में पोल खड़ा करने के साथ ही पूरे काम का ठेका नरेन्द्र स्वामी एसोसिएट कंपनी दुर्ग को मिला है। कंपनी द्वारा अपने 9 मजदूरों को भेज सब स्टेशन के अंदर कार्य करवाया जा रहा था। इस संबंध में जब ‘छत्तीसगढ़’ ने संबंधित कंपनी के प्रोपराइटर चंद्रशेखर अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त घटना के वक्त सुपरवाइजर मौजूद था और पोल खड़ा करने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच पोल खड़ा कर मजदूर खड़े ही थे कि गड्ढे में पानी के चलते लोहे का पोल असंतुलित हो गया और यह घटना घटी। सभी मजदूरों का बीमा है। कंपनी के द्वारा बीमा क्लेम मिलेगा।
भीम रेजीमेंट ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद बेमेतरा जिले के भीम रेजीमेंट ने मृतक एवं घायल को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सब स्टेशन देवकर में जय भीम के नारों के साथ मुआवजा देने की बात करते हुए घेराव किया। ठेकेदार सहित सब स्टेशन के असिस्टेंट इंजीनियर से चर्चा कर प्रशासन से मृतक पीडि़त परिवार को 50 लाख का मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। वहीं घायल को उचित उपचार सहित आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
देवकर तहसीलदार विनोद बंजारे ने कहा कि मृतक की मृत्यु सब स्टेशन के अंदर कार्य के दौरान होने के चलते आरबीसी 6/4 के तहत मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है। भीम रेजीमेंट ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसे मैं कलेक्टर को प्रेषित करूंगा।
देवकर चौकी प्रभारी यशवंत जंघेल ने कहा कि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है साथ ही भीम रेजीमेंट के घेराव के आह्वान के साथ ही पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़ी रही।
देवकर असिस्टेंट इंजीनियर वरदान खलखो ने कहा कि उक्त घटना के वक्त जूनियर इंजीनियर फील्ड में थे और मैं बेमेतरा गया हुआ था। फोन पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत सब स्टेशन पहुंचा। घटना से संबंधित पोल खड़ा करने को लेकर किए गए गड्ढे में पानी भरने के चलते पोल अनियंत्रित होने की बात सामने आई। इस संबंध में पुलिस चौकी देवकर को सूचित कर एक एफ आईआर दर्ज करवाई जाएगी। रही बात मृतक मजदूर को मुआवजे की तो बिजली विभाग चार लाख रुपए मुआवजा देती है। घटना की रिपोर्ट तैयार कर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।