दुर्ग

भादवा मेला के अंतिम दिन रामदेव बाबा दरबार में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
26-Sep-2023 3:07 PM
भादवा मेला के अंतिम दिन रामदेव बाबा दरबार में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 सितम्बर। पुलगांव नाला नवकार परिसर स्थित श्री रामदेव बाबा दरबार में भादवा मेला के अन्तिम दिन सोमवार को  दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जहां भजनों की धुन में नाच-गाकर अपनी आस्था प्रगट की, वहीं अग्निकुंड में नारियल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने श्री रामदेव बाबा से प्रार्थना की।

यह भादवा मेला श्री रामदेव बाबा के दिव्य आशीष एवं सोहनलाल बापजी (चालीसगांव वाले) के पुण्य प्रताप से भक्तमाता शांतादेवी बापजी के सानिध्य में आयोजित किया गया था। 10 दिवसीय भादवा मेला में जम्मा जागरण व भजनों की धूम मची रही। अंतिम दिन सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का दरबार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दरबार में भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही।

दर्शन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, समाजसेवी अरविंद वोरा, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, विधायक अरुण वोरा की पत्नी मंजू वोरा, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, लगूरवीर मंदिर समिति अध्यक्ष मानव सोनकर, उत्तम बरडिय़ा, सुमित वोरा, जीवनदीप समिति सदस्य राहुल शर्मा, ईशन शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी  दरबार पहुंचे थे। यहां उन्होंने मत्था टेककर शहरवासियों की खुशियाली व समृद्धि के लिए कामना की।

दोपहर में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी(भंडारा) ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री रामदेव बाबा दरबार समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन, सुश्री पायल जैन, मनीष जैन, प्रवीण पींचा, गौरव बजाज, महावीर बाफना, बंटी पारख, नरेश भंडारी, राकेश धाड़ीवाल, संतोष छाजेड़, प्रशांत शर्मा, प्रतिभा पुरोहित, रूपल गुप्ता एवं अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news