धमतरी

गांवों में नेत्र चिकित्सक कर रहे आंखों का नि:शुल्क इलाज
26-Sep-2023 3:08 PM
गांवों में नेत्र चिकित्सक कर रहे आंखों का नि:शुल्क इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 सितम्बर।
राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कुरुद विकासखंड में जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. राजेश सूर्यवँशी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न द्वारा हरी झंडी दिखाकर सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

विकासखण्ड नोडल अधिकारी डॉ. क्षितिज साहू ने बताया कि नेत्र चिकित्सकों द्वारा गांवों में जाकर  ब्लाइंडनेस, मोतियाबिंद, कार्नियल ओपेसिटी, परमानेंट ब्लाइंडनेस, लो विजन, एक आंख से मोतियाबिंद, कंजेकटैवल डिसिस, कार्नियल डिसीस, ग्लूकोमा, रेटिना एन्ड ऑप्टिक नर्व, रिफ्रेक्टिव इरर, प्रेषबाईपीक, राइनो, ट्रेकोमा इन आंखों से सम्बंधित बीमारी का चिन्हांकित कर नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इसके लिए कुरूद विकासखण्ड के 7 सेक्टर के 137 ग्रामो में तिथिवार प्रोगाम बनाया गया है। 25 सितम्बर को कुरूद सेक्टर में, 27 को मरौद, 30 को जीजामगांव, 3 अक्टूबर को भखारा, 4 को कोर्रा, 5 को परखन्दा, 6 को सिर्री, 7 अक्टूबर को कुरूद  के 14 वार्डो में सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जाएगा? 

इस अवसर पर जिला सहा नोडल अधिकारी डॉ. गुरुशरण साहू, बीपीएम रोहित पांडेय, बीई धनसिंग ठाकुर, डॉ. राजेश सोनी, डॉ. पीएन साहू, डॉ. लोमेश कुर्रे, डॉ. प्रवीण टण्डन, डॉ. दुलेश ध्रुव, डॉ. चोवराम ध्रुव,  उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news