रायपुर

पेंशनर्स सतर्क रहे, लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट के नाम पर हो रही ठगी
26-Sep-2023 3:47 PM
पेंशनर्स सतर्क रहे, लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट  के नाम पर हो रही ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। 
आजकल साइबर आपराधियों द्वारा पेंशन धारकों को च्च्जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल किया जा रहा है, उनके पास पेंशन धारकों का पूरा डेटा जैसे नियुक्ति का डेट, सेवानिवृत्ति का डेट, पीपीओ नंबर (पेंशनभोगी भुगतान आदेश संख्या), आधार कार्ड संख्या, स्थायी पता, ईमेल आईडी, सेवानिवृत्ति पर प्राप्त राशि, मासिक पेंशन, नॉमिनी आदि की जानकारी होती है। 

वे उन्हें इस पूरे डेटा के साथ कॉल करते हैं, ताकि पेंशन धारक को यह विश्वास दिलाया जा सके कि वे पेंशन निदेशालय से हैं। वे पेंशन धारकों का पूरा डेटा बताते हुये उनका जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने  ओटीपी साझा करने के लिए कहते हैं। एक बार जब पेंशन धारक फोन पर आये हुये ओटीपी को साझा कर देते हैं तो, जालसाजों को पेंशन धारक के बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है। तत्पश्चात वे पेंशन धारक के खाते में जमा समस्त राशि को तुरन्त दुसरे फर्जी बैंक खातोंज् या च्वॉलेटज् में स्थानांतरित कर देते हैं।

इसलिए जागरूक रहें, च्पेंशन निदेशालय कभी भी किसी पेंशन धारक को उनका च्जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करता है। यह पेंशन धारकों का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन प्रमाण पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय में जाकर अपडेट करायें । इस तरह आने वाली फर्जी कॉलो से बचे व साइबर क्राइम सेल को सूचित करें ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news